पटना-फिरोजपुर एवं कटिहार-दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर। पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु पटना और फिरोजपुर के बीच पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी-लखनऊ-अंबाला कैंट के रास्ते गाड़ी संख्या 04655/04656 पटना-फिरोजपुर-पटना फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) एवं कटिहार और दिल्ली के बीच बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर-मुरादाबाद के रास्ते 04083/04084 कटिहार-दिल्ली-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या 04656/04655 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी संख्या 04656 फिरोजपुर-पटना फेस्टिवल स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को फिरोजपुर से 19.00 बजे खुलकर शनिवार को 21.25 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04655 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को पटना से 23.25 बजे खुलकर रविवार को 23.55 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर और पटना के बीच अप एवं डाउन दिशा में कोट कपुरा, भटिंडा, रामपुर फुल, बरनाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी।
 गाड़ी संख्या 04084/04083 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक): गाड़ी संख्या 04084 दिल्ली-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को दिल्ली से 23.00 बजे खुलकर शनिवार को 22.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04083 कटिहार-दिल्ली फेस्टिवल 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को कटिहार से 23.50 बजे खुलकर रविवार को 22.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली और कटिहार के बीच अप एवं डाउन दिशा में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया एवं नौगछिया स्टेशनों पर रूकेगी।

About Post Author

You may have missed