September 18, 2025

पटना के 50 से ज्यादा बड़े होटलों मालिकों ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने की दी सहमति

पटना। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के जंग में अब राजधानी पटना के दर्जनों बड़े होटल मालिक सरकार का सहयोग करने के लिए कदम बढ़ाया है। बताया जाता है कि राजधानी के 50 बड़े होटलों के 1800 कमरों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। होटल मौर्या, चाणक्य, पनाश, लेमन ट्री सहित 50 से ज्यादा बड़े होटलों के मालिकों ने जिला प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की अपनी सहमति दे दी है। दरअसल, यह तैयारी कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसफर से निपटने के तहत है। सरकारी भवनों, सरकारी स्कूलों, सरकारी गेस्ट हाउस, होटल सहित अन्य जगहों को भी क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए चिह्नित किया गया है।

You may have missed