पटना एम्स में कोरोना से प्रसिद्द इस्लामिक विद्वान सहित 5 लोगों की मौत, 16 नए मामले

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को फुलवारी शरीफ निवासी प्रसिद्द इस्लामिक विद्वान सय्यद मौलाना शाह हेलाल अहमद कादरी सहित 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें गाजियाबाद, पटना, बरहरा, झाझा, बिदुपुर, सहरसा, हाजीपुर के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 10 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में शेखपुरा के 63 वर्षीय शंकर प्रसाद, सीतामढ़ी के 55 वर्षीय राम शोभित महतो, बक्सर के 70 वर्षीय वेद प्रकाश अग्रवाल जबकि सारण के 48 वर्षीय अमीर लाल राय की मौत हो गयी है। वहीं सोमवार को एम्स में ही कोरोना संक्रमन का इलाज करा रहे खानकाह ए मुजिबिया के प्रसिद्ध इस्लामिक विद्वान बुजुर्ग शाह हेलाल अहमद कादरी की मौत की खबर से उनके चाहनेवाले देश-विदेश के मुरीदों में भी मातम का माहौल हो गया। सय्यद शाह मौलाना हेलाल अहमद कादरी देश-विदेश में कई इस्लामिक स्कॉलर्स अवार्ड से नवाजे जा चुके थे। उनके इंतकाल से खानकाह ए मुजिबिया सहित शहरवासियों में गम का माहौल हो गया।

About Post Author

You may have missed