पटना एम्स में कोरोना से 4 की मौत, अब तक 891 लोगों ने लिया फेज थर्ड का वैक्सीन

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को 4 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 9 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, पटना एम्स में सारण के 70 वर्षीय राम परीक्षण राम, दीघा के 74 वर्षीय शंभु शरण प्रसाद, मारूफगंज के 55 वर्षीय कुंदन लाल लोहानी जबकि सीतामढ़ी के 71 वर्षीय उपेन्द्र प्रसाद सिंह की मौत हो गयी है। वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 9 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसमें पटना, सारण, जहानाबाद के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 7 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं अभी तक 891 लोगों ने फेज थर्ड का वैक्सीन लिया है। जिसमें सोमवार को पटना एम्स के तीन फैकल्टी डॉ. चंदन झा, डॉ. सूर्य विक्रम, डॉ. आशेष कुमार ने फेज थर्ड का वैक्सीन लिया।

About Post Author

You may have missed