September 18, 2025

न्यू पटना क्लब ने दिया सीएम रिलीफ फंड में 5 लाख का योगदान

पटना। कोरोना से उपजे हालात को लेकर न्यू पटना क्लब ने सीएम रिलीफ फंड में 5 लाख रूपये का योगदान दिया है। इस बात की जानकारी क्लब के सचिव अखिलेश प्रसाद सिंह और प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने दी। सचिव श्री सिंह ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना महामारी से जुझ रहा है। ऐसे समय में लोगों को आगे आकर समाज व देश की सेवा में भूमिका निभाना चाहिए। वहीं अपील करते हुए डॉ. सुनील ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग लॉक डाउन का पालन करें। बेवजह घर से बाहर न निकलें। अगर कोई काम हो तभी घर से बाहर निकलें। इसके साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

You may have missed