ग्रामीणों के सहयोग से बिक्रम के महजपुरा गांव में सूर्य मंदिर बनकर तैयार

पटना। बिक्रम प्रखंड के महजपुरा गांव में सूरज मंदिर और पोखरा का भव्य निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर के आगे एक बड़ा सा पोखरा की भी खुदाई की गई है और चारों तरफ सीढ़ी का भी निर्माण कराया जाएगा, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहेगा। मंदिर के निर्माण में में पूरे गांव के ग्रामीणों ने सहयोग किया है।
महजपुरा गांव के सुरेश राय ने बताया कि पटना जिले के बिक्रम प्रखंड अंतर्गत महजपुरा गांव में भगवान सूर्य का मंदिर अपने आप में अनोखा रहेगा। यहां बनाए गए तालाब में छठ पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। कहा जाता है कि अर्घ्य के बाद मंदिर में सात घोड़े पर विराजमान भगवान सूर्यदेव की पूजा करने पर मनोकामना पूर्ण होती है। चार सालों तक निर्माण कार्य के बाद 2020 में मंदिर बनकर तैयार हो गया है और इस सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जल्द ही कराई जाएगी। यहां दूर दूर से श्रदालु छठ करने आएंगे।

About Post Author

You may have missed