December 5, 2025

PATNA : नौबतपुर में अपराधियों ने बरसाई गोलियां, एक युवक और महिला जख्मी

नौबतपुर। राजधानी में अपराधी बेखौफ होकर आए दिन गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। एक बार फिर नौबतपुर में पटना पुलिस को खुल्म खुल्ला चुनौती देते हुए बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मारकर आराम से हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं जख्मी लोगों की पहचान जनार्दन सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और अर्जुन राम की पत्नी अनिता देवी के रूप किया जा रहा है। जख़्मी महिला अपने मायके आई हुई थी। घटना नौबतपुर थाना इलाके के परसा गांव की है। इस गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसा निवासी युवक नौबतपुर बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहा था। जैसे ही घर की तरफ गली में घुमा था कि पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने युवक को पीछे से गोली मारी, गोली युवक के पीठ में लगी। इस गोलीबारी में बगल में खड़ी एक महिला को भी गोली लगी। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गये और घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में दानापुर के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुट गई। पुलिस का कहना है कि वारदात के बारे में छानबीन की जा रही है। अभी तक गोलीबारी की बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया है।

You may have missed