PATNA : करोड़ों की शराब बरामदगी मामले में बाईपास थाना प्रभारी और चौकीदार नपे, संचालक गिरफ्तार

पटना। बिहार में शराबबंदी के बाद कई थानेदार शराब के मामले में नप गए हैं। अब ताजा कार्रवाई पटना के बाईपास थाना क्षेत्र से करोड़ों का शराब की बरामदगी लेकर हुई है। बाईपास थाना से चंद मीटर की दूरी पर शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी। इस मामले मुख्यालय के निर्देश पर बाईपास थाना प्रभारी मुकेश पासवान और चौकीदार निलंबित कर दिए गए। वहीं पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक सह संचालक 38 वर्षीय रवि उर्फ अविनाश महतो को सोमवार को बेगमपुर से गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस को उसके घर से चार लाख रुपये कैश व एक बोतल शराब मिली है। गिरफ्तार से पुलिस पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अविनाश शराबबंदी के पूर्व भी शराब बेचने का धंधा करता था।
बता दें कि थाने के कुछ ही दूरी पर शराब की बरामदगी का लेकर पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहा था कि थाने के कुछ ही दूरी पर आखिर करोड़ों का शराब कहां से आया। इसी के आधार पर मुख्यालय ने कार्रवाई करते हुए बायपास थाना प्रभारी मुकेश पासवान और चौकीदार को निलंबित कर दिया।

About Post Author

You may have missed