December 11, 2025

नीतीश सरकार का शर्मनाक चेहरा उजागर : आप

पटना। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार कि पदोन्नति कर नीतीश सरकार ने अपना संविधान विरोधी और गरीबों के हक-हुकूक छिनने वाला शर्मनाक चेहरा उजागर किया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कुछ दिनों पहले अररिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को पुलिस विभाग में चौकीदार गणेश तत्मा को सजा के तौर पर उठक-बैठक करवाते देखा गया था, जिसके बाद नीतीश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी। लेकिन इस पदाधिकारी पर कार्यवाही करने के बजाय नीतीश सरकार ने प्रमोशन से नवाजा है। इस बाबत सरकार की तरफ से 25 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई कि अररिया के पदाधिकारी मनोज कुमार को पदस्थापित करते हुए उन्हें मुख्यालय बुला लिया गया है और उन्हें उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

You may have missed