सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली को सफल बनायें कार्यकर्त्ता : अरुण मांझी

फुलवारी शरीफ। बुधवार को जदयू के पूर्व विधायक और फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी अरुण मांझी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 सितम्बर की वर्चुअल रैली की सफलता के लिए रामकृष्णा नगर के भूपतिपुर, बेलमा, शिवजी चौक, न्यू कॉलोनी, घाना कॉलोनी, भगत सिंह चौक जैसे विभिन्न गांवों के गली-मोहल्ले में दौरा कर जदयू कार्यकर्ताओं से चर्चा की। पूर्व विधायक श्री मांझी ने कहा कि 7 सितम्बर को 11:30 बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिजिटल वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार की जनता को संबोधित करेंगे। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री के डिजिटल संबोधन को लेकर 100 से ज्यादा टीवी अलग-अलग स्थानों पर लगाने का स्थल निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री के भाषण को पूरे फुलवारी विधानसभा के बुजुर्ग, महिला, किसान, नौजवान, छात्र सभी को सुनने अपील भी की। उनके साथ मुकेश कुमार सिंह, बंटी चंद्रवंशी, शत्रुघ्न पासवान, सौरभ सिंह, धीरज पांडे, संजय, अमन राज, रंजीत पटेल, रविराज पटेल उर्फ राजा आदि मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed