जीतन राम मांझी का जदयू के साथ जाना दुर्भाग्यपूर्ण, हम नेताओं ने किया फैसले का विरोध

फुलवारी शरीफ। हिन्दूस्तानी आवाम मोर्चा (से) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, महासचिव नीतीश कुमार दांगी एवं सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि पूर्व सीएम और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ जुड़ने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण, हतोत्साहित करने वाला, गरीब विरोधी तथा सांप्रदायिक शक्तियों के हाथ में खेलने वाला कदम है। नेताओं ने कहा कि पार्टी से जुड़ा बड़ा हिस्सा आज ठगा हुआ महसूस कर रहा है और पार्टी अध्यक्ष के निर्णय से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर के समर्पित नेताओं की एक राज्य स्तरीय बैठक की जायेगी तथा पार्टी अध्यक्ष के इस व्यक्तिगत स्वार्थ आधारित निर्णय पर विचार करते हुए सामाजिक न्याय के मूल शक्तियों को मजबूत करने हेतु सार्थक पहल की जायेगी। डॉ. प्रसाद ने यह भी कहा कि हम महागठबंधन में अपना दावा रखेंगे।

About Post Author

You may have missed