BIHAR : ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का नारा लेकर चुनाव मैदान में उतरी भाजपा, रथ को दिया मंच का रूप

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी आत्मनिर्भर बिहार का नारा लेकर मैदान में उतरी है। पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए एक हाइटेक रथ की व्यवस्था की है। रथ पर पार्टी का नारा लिखा है “भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार”। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर बड़ी सभाएं करना कठिन है। इसे देखते हुए भाजपा ने रथ पर ऐसी व्यवस्था की है कि प्रत्याशी गांव-गांव जाकर सभा भी कर लेंगे, न मंच बनाने की जरूरत पड़ेगी और न लाउड स्पीकर जैसी दूसरी व्यवस्था करनी होगी।
रथ पर लगे पोस्टर के उपरी हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है। पोस्टर के निचले हिस्से में बिहार बीजेपी के नेताओं को जगह दिया गया है। यहां प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और सुशील मोदी की फोटो है। छोटे ट्रक को रथ का रूप दिया गया है। एक किनारे बड़ी एलईडी स्क्रीन और साउंड सिस्टम लगाया गया है। रथ को मंच का रूप दिया गया है। इसी पर खड़े होकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार करेंगे।

About Post Author

You may have missed