PATNA : निजीकरण के खिलाफ सभी बीमा कंपनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

- अन्य मांगों को लेकर जताया आक्रोश
पटना। इंश्योरेंस सेक्टर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सभी चारों जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने पटना स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में प्रदर्शन किया। नए वेतनमान संशोधन को लागू करने, सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पेंशन लागू करने तथा बीमा कंपनी के निजीकरण के खिलाफ भारत सरकार के चारों बीमा कंपनियों ओरिएंटल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस के कर्मचारियों द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर अपनी मांगों को लेकर आक्रोश तथा विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन प्रत्येक कार्यालय के समक्ष कर्मियों के द्वारा किया गया। संयुक्त संगठन की क्षेत्रीय इकाइयों के निर्देश पर कर्मियों ने फेस मास्क पहनकर और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपनी मांगों को लेकर दो घंटे वॉकआउट को सफल बनाया। साथ ही इस विरोध प्रदर्शन में ट्रेड यूनियन के अभय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष यश नाथ झा, संदीप कुमार, प्रेसिडेंट आॅफिसर एसोसिएशन, विकास सिन्हा एवं वेलफेयर एसोसिएशन के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव विनोद कुमार भी विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे।
