नल-जल को ले घेराव : जब लोगों ने बुलंद की आवाज तो झुका नगर परिषद

प्रदर्शन के आगे नगर परिषद झुका, जल्द जुड़ेगा नल जल कनेक्शन
सुबह शाम पानी के टैंकर की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी


फुलवारी शरीफ। भाकपा माले ने नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच, छह व सात राष्ट्रीय गंज इलाके में महादलितों के टोले में पिछले छह माह से शुद्ध पेयजल के किल्लत को लेकर नगर परिषद का घेराव किया। इस धेराव में भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरूदेव दास के साथ बड़ी संख्या में उक्त वार्ड की स्थानीय जनता भी मौजूद रही। माले ने घेराव के दौरान नगर परिषद से प्यासे नागरिकों के लिए तत्काल जल की व्यवस्था करने के लिए नारेबाजी की। इससे पहले नगरिकों और माले कार्यकर्ताओं का मार्च फुलवारी राष्ट्रीय गंज से टमटम पड़ाव, शहीद भगत सिंह चौक होते हुए नगर परिषद कार्यालय पहुंचा और सभा में तबदील हुआ। प्रदर्शन के आगे नगर परिषद झुका और जल्द नल-जल का कनेक्शन जोड़ने की घोषणा की, साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तब तक पानी के टैंकर भेजे भी जायेंगे।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरूदेव दास ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नल-जल योजना में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। महादलितो के हितैषी होने का ढोंग करते हुए सरकार महादलितों के घरों में शुद्ध पेयजल भी मुहैया नहीं करा पा रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में सरकार के नाक के नीचे यह हाल है तो दूरदराज के जिलों में क्या स्थिति होगी, इसका अनुमान लगाया जा सकता है, साथ ही कहा कि कन्हैया नगर में रोड पर जलजमाव का भी गंभीर सवाल है। इसके अलावा एम्स के सामने हाईवे पर जलजमाव है, जिसका कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। माले नेता ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय से बड़ा बाबू ने जनता के बीच आकर घोषणा किया है कि जिनके घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं है, उनके घर में कनेक्शन जल्द जोड़ दिया जाएगा और जब तक हर रोज सुबह-शाम दो टैंकर पानी भेजा जायेगा। कार्यक्रम में साधु शरन प्रसाद, खेग्रामस प्रखंड सचिव देवीलाल पासवान, मदन पासवान, उमेश दास, मनोज कुमार, राजकुमार राय, गोरख भाई सहित सैंकड़ो लोग शामिल थे।

About Post Author

You may have missed