5 से 10 दिसंबर तक कोइलवर पुल पर आवागमन रहेगी बंद,10 दिसंबर को होगा उद्घघाटन

पटना।पटना से आरा-बक्सर को जोड़ने वाली नई कोइलवर पुल पर आवागमन आगामी 5 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक बंद रहेंगे। बताया जा रहा है कि पुल के निर्माण में कुछ कार्य बचे रह गए थे।जिसे पूरा करने के लिए 5 दिनों के लिए आवागमन बंद किया जा रहा है।विशेष परिस्थिति में गृह विभाग के आदेश अनुसार इस पुल पर उद्घघाटन के पूर्व ही आवागमन की अनुमति प्रदान की गई थी।मगर आगामी 10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री एवं आरा के सांसद आर के सिंह के द्वारा इस पुल का उद्घघाटन होना है।इस पुल के निर्माण के कुछ कार्य अभी भी समाप्त नहीं हुए हैं। निर्माण करने वाली एजेंसी 5 दिनों तक इस पुल पर आवागमन को बंद कर निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।इस पुल पर आवागमन आरंभ हो जाने के बाद से पुराने कोइलवर पुल पर यातायात का दबाव कुछ कम हो गया था।जिससे पटना से आरा-बक्सर समेत उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहनों को काफी राहत मिली थी। हालांकि 10 दिसंबर को उद्घघाटन के उपरांत पुनः इस पुल पर वाहनों की आवाजाही आरंभ हो जाएगी।सोन नदी पर बने इस नए पुल से पटना से आरा,बक्सर,बिक्रमगंज, रोहतास,सासाराम आदी जिलों समेत उत्तर प्रदेश-दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए सुविधा का इजाफा हुआ है।

About Post Author

You may have missed