PATNA : दो लाख रुपये की कागजी बंडल थमा कान की बाली ले उड़े उचक्के
फतुहा। सोमवार को दोपहर फतुहा चौराहा के निकट आम लोगों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब दो उचक्के ने एक ग्रामीण महिला को झांसे में लेकर उसके कान की बाली ले उड़े। महिला ठगी की एहसास होते ही थाने पहुंची लेकिन उच्चके घटनास्थल से फरार हो चुके थे।
पीड़ित महिला सुपनचक निवासी रजनी देवी के अनुसार, वह दवा लाने के लिए फतुहा बाजार आयी थी। चौराहा पर आते ही दो युवक उसके पास आए और भाई-बहन का वास्ता देकर उसे एक कपड़े की थैली में बंधे कागजी बंडल थमा दिया तथा बोला कि इस थैली में दो लाख रुपये हैं। इसके एवज में उच्चके ने उससे कान की बाली मांग ली। कान की बाली लेते ही दोनों उचक्के वहां से फरार हो गए। जब महिला ने कपड़े की थैली खोली तो उसमें सिर्फ कागज के बंडल मिले। इसके बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ।


