PATNA : कांग्रेस ने केन्द्रीय बजट को दिशाहीन एवं विकास विरोधी बताया

पटना। बिहार कांग्रेस ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को दिशाहीन एवं बेरोजगारी बढ़ाने वाला बताया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरण दास ने कहा कि इस बजट में बिहार की पूरी उपेक्षा हुई है। यह बजट दिशाहीन एवं विकास विरोधी है। बजट में बेरोजगारी हटाने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार का कोई प्रावधान नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां सड़क, रेलवे एवं इंफ्रास्टक्चर पर भारी निवेश का प्रावधान है, जो केन्द्र सरकार की नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस एवं उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही है, लेकिन मध्यवर्ग के आयकर की सीमा में कोई बढ़त नहीं की गई है।
वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि मुनाफे में चल रहे सरकारी प्रतिष्ठानों को कम कीमत पर बेचने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस बजट में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने भी बजट को दिशाहीन बताया है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा, प्रवक्ता डॉ. हरखु झा, राजेश राठौड़ ने भी बजट को दिशाहीन एवं बेरोजगारी बढ़ानेवाला बताया।

About Post Author

You may have missed