दोस्तों ने ही ली जान : हत्या में संलिप्त तीन अपराधी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
दुल्हिन बाजार। रानीतालाब थाना क्षेत्र स्थित काब गांव के बधार से हत्या कर फेंकी गई युवक का शव पुलिस ने 12 जनवरी की सुबह बरामद किया था। उक्त हत्याकांड का खुलासा पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने कर दिया है। शुक्रवार को हत्या में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार कर रानीतालाब थाना में प्रेस कांफे्रंस के दौरान डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि 11 जनवरी की रात रानीतालाब थाना क्षेत्र के काब गांव निवासी 25 वर्षीय सुधीर शर्मा की हत्या कर शव को गांव से बाहर खेत मे अपराधियों ने फेंक दिया था। जबकि शव 12 जनवरी की सुबह खेत से बरामद की गई थी। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। पुलिस अनुसंधान में पता चला कि सुधीर शर्मा के दोस्तों धाना गांव के रामाकांत यादव की हत्या करना चाहता था। जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंच जाती थी। दोस्तों ने ही पुलिस तक सूचना देने के संदेह में सुधीर शर्मा की हत्या कर शव को गांव से बाहर खेत में फेंक दिया। घटना को उलझाने के लिए सुधीर की हत्या के बाद गुप्तांग तेज हथियार से काट दिया था।


डीएसपी ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में सुधीर शर्मा के हत्या में संलिप्त पांच अपराधियों का नाम आया है। सभी अपराधी मृतक सुधीर शर्मा का करीबी है। पुलिस तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान काब गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र संजीव कुमार उर्फ पंडित, बिजेंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार उर्फ कुंदन व मुन्ना सिंह के पुत्र बबलू कुमार उर्फ बाऊ के रूप में हुआ है। शेष दो अपराधियों की तलाश जारी है।

