छोटे से छोटे कैंसर का पता लगायेगी पीईटी स्कैन मशीन

पटना। राजधानी पटना के सवेरा कैंसर एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल में बिहार के तीसरे अत्याधुनिक पीईटी स्कैन का उद्घाटन डॉ. प्रो. प्रभात कुमार और प्रो. एन आर विश्वास ने किया। इस मौके पर डॉ. आर एन सिंह और डॉ. वीपी सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद हॉस्पीटल के संचालक डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि बिहार में अब कैंसर जैसे रोगों का इलाज संभव हो पा रहा है। उसमें आज जिस मशीन का उद्धाटन हुआ है, वो कैंसर के इलाज में और मददगार साबित होगी। डॉ. एन आर विश्वास ने कहा कि आज हमारे राज्य से लोग कैंसर का इलाज करवाने दिल्ली, मुंबई आदि जगहों पर जाते हैं। मगर इस तरह के सेंटर यहां खुलने से कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। समारोह में पीईटी स्कैन की इंचार्ज डॉ सौम्या ने कहा कि इस मशीन की मदद से शरीर के किसी भी हिस्से में छोटे से छोटे कैंसर का पता लगाया जाता है। इसके द्वारा शरीर में कैंसर की दवा कितना असर कर रही है, इसकी भी जानकारी मिलती है। यह स्कैन डिजिज आॅफ प्रोगनॉसिस और मेटा टीसस का पता लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

About Post Author

You may have missed