दलित-अतिपिछड़ा समाज राजद-एनडीए को चुनाव में देगा मुंहतोड़ जवाब : लोजपा से.

नवगछिया/भागलपुर। लोजपा (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यानंद शर्मा समेत पार्टी के नेता इन दिनों बिहार के विभिन्न विधानसभाओं में समीक्षा बैठक कर दलित-अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद करने में लगातार जुटे हुए हैं। इसी क्रम में शनिवार को डॉ. सत्यानंद शर्मा बिहार के नवगछिया और भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा सम्मेलन का उद्घाटन किया। पार्टी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. सत्यानंद ने कहा कि 15 वर्षों के लालू-राबड़ी शासन और 15 वर्षों के जदयू-भाजपा सरकार यानी कुल 30 वर्षों में इन पार्टियों ने दलित-अतिपिछड़ों को सिर्फ अपने-अपने वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का काम किया। वोट लिया, राज किया और दलित-अतिपिछड़ा को सत्ता से बाहर रखने की साजिश किया। लेकिन अब दलित-अतिपिछड़ा समाज जाग चुका है। जिस तरह काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ाई जाती है। उसी तरह बिहार चुनाव में दलित-अतिपिछड़ा समाज राजद-एनडीए को सत्ता से वंचित करने का काम करेगा।


वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस शर्मा ने कहा कि अब सोया समाज जाग उठा है, संघर्ष करके सत्ता प्राप्त करेगी। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु पासवान ने कहा कि जिसने इस समाज को सत्ता से वंचित करने का काम किया, अब उसी समाज के एक हुंकार से साजिश करने वाले सत्ता में बैठे लोगों का सत्ता विध्वंस हो जायेगा। वहीं मौके पर मौजूद युवा लोजपा (से) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अनिल कुमार पासवान ने युवा को आगे आने और सरकार बदलने के लिए मुहिम चलाने का आह्वान किया।

About Post Author

You may have missed