दलितों पर राजनीति को लेकर सुशील मोदी का सवाल: राजद बताए, क्या अनुकंपा की नौकरी समाप्त करेगा

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दलितों पर हो रही राजनीति को लेकर विपक्ष को घेरा है। सोमवार को ट्वीट कर सुशील मोदी ने विपक्ष से पूछा है कि क्या दलित की हत्या पर पीड़ित परिवार को नौकरी देने का विरोध करने वाला राजद यह घोषणा कर सकता है कि उन्हें मौका मिला तो बिहार में हर तरह की अनुग्रह राशि और अनुकंपा नौकरी बंद कर दी जाएगी। जो लोग ऊंची जाति के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने तक का विरोध करते हैं, वे उनके हितैषी बनने के लिए आश्रित को नौकरी देने में समानता की दुहाई दे रहे हैं। लेकिन दलित और सामान्य वर्ग के लोग मिल कर राजद को फिर सबक सिखायेंगे। किसी हादसे या वारदात में मौत होने पर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग अक्सर की जाती है, लेकिन जब सरकार ने दलित समाज के व्यक्ति की हत्या होने पर अपनी पहल पर नौकरी देने की घोषणा कर दी तो इसका क्यों विरोध किया जा रहा है। कुतर्क की पराकाष्ठा करने वाले बतायें कि कोई अनुग्रह राशि या राहत किसी अप्रिय घटना को बढ़ावा देने के लिए होती है। जो अनुकंपा और दंड में अंतर नहीं समझते, वे सरकार क्या चलाएंगे।

About Post Author

You may have missed