दबंगई : भाजपा विधायक के सामने भतीजे ने जदयू नेता को बुरी तरह से पीटा

जमुई। बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में भाजपा विधायक के भतीजे की दबंगई देखने को मिली, जहां जदयू नेता को बेरहमी से पीटा गया है। झाझा के भाजपा विधायक डॉ. रविन्द्र यादव की मौजूदगी में उनके भतीजे व समर्थकों ने जदयू नेता को बेरहमी से पीटा। हालांकि, विधायक ने मारपीट में अपना व भतीजे का हाथ होने से इंकार करते हुए कहा कि उसे समर्थकों ने पीटा। मारपीट का आरोप बीजेपी विधायक डॉ. रविन्द्र यादव के भतीजे और उनके समर्थकों पर लगा है। पिटाई से घायल युवक जदयू के मीडिया सेल का झाझा प्रखंड संयोजक निरंजन पासवान है।
आरोप के अनुसार जदयू नेता निरंजन पासवान उर्फ मुन्ना पासवान एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता राहुल कुमार के साथ झाझा के पिपराडीह में था। वहां से दोनों को झाझा के विधायक डॉ. रविन्द्र यादव के भतीजे व झाझा नगर पंचायक के उप मुख्य पार्षद संजय यादव और स्थानीय दबंग गुड्डू यादव अपने समर्थकों के साथ मारपीट करते हुए जबरन घर ले गए, जहां उसे बेरहमी से पीटा गया। घायल निरंजन के अनुसार उसे विधायक डॉ. रविंद्र यादव की मौजूदगी में पीटा गया। बुरी तरह घायल जदयू नेता को झाझा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर जदयू जिलाध्यक्ष दामोदर रावत ने सदर अस्पताल जाकर घायल निरंजन का हालचाल लिया। घायल जदयू के मीडिया सेल का झाझा प्रखंड संयोजक निरंजन पासवान ने कहा कि सोशल मीडिया पर नगर पंचायत के भ्रष्टाचार को उजागर करने तथा पार्टी से संबंधित बातें लिखने के कारण भाजपा विधायक के भतीजे व उनके करीबी लोग नाराज थे। इस कारण उसके साथ मारपीट की गई।
उधर, इस मामले में भाजपा विधायक डॉ. रविंद्र यादव ने कहा कि उनका तथा उनके भतीजे का मारपीट से कोई लेना-देना नहीं है। युवक ने पहले शराब के नशे में झाझा में हो रहे छिड़काव को रुकवा कर हंगामा किया, फिर आवास पर पहुंच गया। इससे वहां मौजूद समर्थकों ने उसे पीट डाला। घायल युवक तथा विधायक के भतीजे ने झाझा थाना में घटना को लेकर एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। झाझा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
