December 5, 2025

दबंगई की हद : एक लफंगा के डर से सहमी है छात्रा, बोली- मेरी फरियाद कोई नहीं सुनता

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसवरिया गांव में एक दबंगई का मामला सामने आया है। जहां एक युवक पहले एक 13 वर्षीय नौवीं क्लास की छात्रा के घर में घुस कर जबरन घर से बाहर ले जाने की कोशिश की। जिसका विरोध उसके परिजन ने किया, तब उसने छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। इसी बीच छात्रा के परिजन ने उस लफंगे समीर नामक युवक की पिटाई कर घर से बाहर निकाला। उसके बाद लफंगा समीर अपने रिश्तेदारों के साथ छात्रा के घर पर हमला कर दिया, जमकर गाली गलौज की और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया।
इधर इस घटना की लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने दी, पर कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की। जिसे देख बदमाशों के हौसले और बुलंद हो गए। लगातार अपने परिजनों को धमकाने से परेशान छात्रा नूरजहां परवीन ने एक सुसाइड नोट लिख डाली और किताब में दबाकर रख आत्मदाह करने की कोशिश की। इसी बीच उसकी मां की नजर पड़ी और उसे बचाया। इस घटना की जानकारी छात्रा की मां ने उसके पिता को दी। पीड़ित परिजन इसकी शिकायत एसपी से की, कहा गया कि करवाई की जाएगी। पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तब परिजन और छात्रा सीतामढ़ी जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा से शिकायत की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से ली। उन्होंने त्वरित करवाई को लेकर अनुमंडल अधिकारी से बातचीत कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। आदेश मिलने के बाद एसडीओ ने पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों की फरियाद सुनने के बाद नगर थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए अविलंब दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी लड़का समर मिर्जा पिछले 1 साल से लगातार लड़की को जबरदस्ती परेशान करता आ रहा है, उसके दबंगई से तंग आकर लड़की ने एक सुसाइड नोट भी लिखा और आत्मदाह की कोशिश की। इस पूरे मामले पर छात्रा ने कहा कि वर्ष 2019 में हुए दंगे के बाद उसके परिवार को रीगा प्रखंड से सरकारी आदेशानुसार सीतामढ़ी के बसवरिया गांव में बसाया गया। जहां वह अपने परिजनों के साथ रहती है। उसने कहा कि पिछले एक साल से समीर मेरी पीछे पड़ा है। जबरन प्रेम करना चाहता है। विरोध करने पर मारता पीटता है। घर से बाहर निकलने और स्कूल जाने में परेशान हमेशा करता है। मेरी फरियाद कोई नहीं सुनता।

You may have missed