BIHAR : कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, किया यज्ञ का आयोजन

पटना। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर संपूर्ण बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों द्वारा अपनी लंबित 8 सूत्री मांगों की पूर्ति तथा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसा से हटकर कार्यपालक सहायकों के हितों के विरूद्ध लिये गये निर्णय के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना पटना के गर्दनीबाग में जारी है। जिससे कई सरकारी सेवाओं पर खासा असर पड़ा है।
शुक्रवार को अपनी मांग को पूरी करने के लिए कार्यपालक सहायक संघ ने धरना स्थल पर यज्ञ का आयोजन किया। संघ के अध्यक्ष अशीष कुमार ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण रूप से अपनी मांग के लिए आंदोलन कर रहे हैं, मगर सरकार सुन नहीं रही है। इसलिए आज हमलोग यज्ञ कर रहे हैं। यज्ञ से भगवान सुन जाते हैं यह तो सरकार हमारी मांग पूरी कर दे ताकि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण बिहार के महत्वपूर्ण कार्य तथा 51 तरह की योजनाएं जो बाधित हो रही है, वह ना हो। आशीष ने बताया कि 48 घंटे के अंदर अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो बाध्य होकर आमरण अंशन प्रारंभ करेंगे । मौके पर संघ के पटना जिला अध्यक्ष अभिषेक अनुराग एवं सचिव शशिकांत पाठक समेत सैंकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक शामिल थे।

About Post Author

You may have missed