December 8, 2025

तगड़े व्यवस्था के बीच बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू: प्रश्नपत्र वायरल हाने की खबर से हड़कंप, निकला अफवाह

पटना। बिहार के सभी जिलों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी है। बिहार के 1283 केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा दो पालियों में हुई। बता दें परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू है। इस बार इंटर परीक्षा में 12 लाख पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें पांच लाख 48 हजार 736 छात्राएं एवं छह लाख 56 हजार 654 छात्र हैं। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर छात्रों और अभिभावकों की काफी भीड़ लगी रही। मिली जानकारी के अनुसार, पहली पाली में भौतिकी की परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटे के बाद ही प्रश्नपत्र वायरल होने की खबर से हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी ओर पाली में इतिहास की परीक्षा में भी प्रशनपत्र वायरल होने की खबर से प्रशासन सकते में आ गया, जब वायरल खबर की पड़ताल की गई तो यह खबर अफवाह निकली।
वायरल प्रश्न पत्र निकला गलत
इंटर बोर्ड की प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र का मिलान किया गया तो यह सिर्फ़ अफवाह साबित हुआ। बताया गया कि परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रश्न पत्र वायरल होने लगा था। इसकी सूचना पर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। परीक्षार्थी और उनके अभिभावक मोबाइल पर प्रश्न पत्र देखने में लग गए। प्रश्न पत्र तेजी से कई ग्रुपों में वायरल होने लगा। मोतिहारी, नवादा में भी प्रथम पाली के विषय फिजिक्स का प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना पर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी चौकसी बरती गई। कटिहार में प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना पर जिला परीक्षा नियंत्रक देवबिन्द सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संचालित हुई है।
सहरसा में एक महिला समेत दो मुन्नाभाई धराए
सहरसा जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं। कन्या उच्च विद्यालय केंद्र से एक महिला को और राजेंद्र मिश्र कालेज परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। जबकि मधेपुरा के एक परीक्षा केंद्र से इंटर परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक छात्रा निष्कासित की गई, वहीं उदाकिशुनगंज में प्रथम पाली की परीक्षा में एक छात्रा को निष्कासित किया गया और एक अभिभावक को भी गिरफ्तार किया गया।


शिवहर में परीक्षा देने पहुंचा नन्हा परीक्षार्थी
शिवहर जिले के परीक्षा केंद्र में बिल्कुल छोटे-से कद के दिव्यांग इंटर परीक्षार्थी रमेश कुमार भी परीक्षा देने पहुंचे। नवाब हाई स्कूल स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर फूल देकर छोटे उस्ताद रमेश कुमार को एसपी संतोष कुमार और डीएम अवनीश कुमार ने फूल देकर स्वागत किया।
बता दें कि राजधानी पटना में 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चार केंद्रों को मॉडल केंद्र का दर्जा दिया गया है। मॉडल केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। यहां वीक्षक, दंडाधिकारी, सुरक्षा गार्ड आदि भी महिलाएं ही होंगी। यह पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग एवं राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय बांकीपुर को बनाया गया है।

You may have missed