माल लदान में पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल ने किया कीर्तिमान स्थापित

DCIM100MEDIADJI_0081.JPG

हाजीपुर। वित्तीय वर्ष 2019-20 के जनवरी माह में पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल द्वारा औसत रूप से 5915 वैगन प्रतिदिन लदान के साथ कुल 12.71 मिलियन टन का माल लदान किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी माह में किए गए लदान से 2.19% अधिक है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार, जनवरी 2020 में अन्य अग्रणी माल लदान वाले मंडलों में बिलासपुर मंडल द्वारा 5712 वैगन प्रतिदिन के साथ 11.99 मिलियन टन, चक्रधरपुर मंडल द्वारा 5689 वैगन प्रतिदिन के साथ 11.85 मिलियन टन तथा खोरधा रोड मंडल द्वारा 5560 वैगन प्रतिदिन के साथ 11.20 मिलियन टन का माल लदान किया गया। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 के अप्रैल से जनवरी माह तक की अवधि में भी धनबाद मंडल द्वारा भारतीय रेल के सभी मंडलों की अपेक्षा सर्वाधिक माल लदान किया गया। इस दौरान धनबाद मंदल द्वारा औसत रूप से 5640 वैगन प्रतिदिन लदान के साथ कुल 118.32 मिलियन टन का माल लदान किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक किए गए लदान से 9.79% अधिक है। वहीं वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक अन्य अग्रणी माल लदान वाले मंडलों में बिलासपुर मंडल द्वारा 5095 वैगन प्रतिदिन के साथ 106.80 मिलियन टन, चक्रधरपुर मंडल द्वारा 5065 वैगन प्रतिदिन के साथ 106.23 मिलियन टन तथा खोरधा रोड मंडल द्वारा 4915 वैगन प्रतिदिन के साथ 100.22 मिलियन टन का माल लदान किया गया।

About Post Author

You may have missed