तंज: जदयू में शामिल होते ही काला अलकतरा भी हो गया सफेद : राठौड़

पटना। महागठबंधन की मजबूती देखकर विपक्ष घबड़ाया हुआ है और रोजाना हताशा में नए नए हथकंडे आजमाने में अपनी ही बातों की खिलाफत कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनावों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 55 घोटालों का जिक्र उनके ही सहयोगी रहे पीएम मोदी ने किया था और आज भाजपा-जदयू दोनों एक-दूसरे के साथ खड़ी है। जनता को सब समझ आ रहा है कि ये राजग गठबंधन अवसरों की तलाश में लगी हुई है। जदयू में शामिल हुए पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के पुत्र पर एवं जदयू नेताओं पर कटाक्ष करते हुए राठौड़ ने कहा कि जदयू में शामिल होते ही अलकतरा घोटाले के आरोपी का काला अलकतरा भी सफेद हो जाता है। उन्होंने कहा कि जनता जब कोरोना काल में कराह रही थी तो भाजपा और जदयू आपदा में घोटाले का अवसर तलाश रही थी। बिहार की जनता इस बार के चुनावों में इनको सबक सिखाने के लिए मतदान का इंतजार कर रही है।

About Post Author

You may have missed