गूगल ने विश्व के सबसे कम उम्र वाले डिजिटल उद्यमियों में बिहारी युवा का नाम किया शामिल
{"subsource":"done_button","uid":"F4DA23C6-0A2D-48B9-B3D3-4B3F1ED30311_1595659064939","source":"other","origin":"gallery","source_sid":"F4DA23C6-0A2D-48B9-B3D3-4B3F1ED30311_1595659064958"}
पटना। आफलाईन से दूरी और आनलाईन से बढ़ते जुड़ाव के बीच डिजिटल दुनियां में युवा उद्यमियों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। डिजिटल मार्केटर के रूप में ऐसा ही एक नाम तेजी से उभर कर आया है, जो युवाओं के लिये प्रेरणा बन रहा है। यह नाम है मनीष सिंह का, जो बिहार में मुजफ्फरपुर के बावनबीघा मुहल्ले से हैं। समय की मांग और अपनी प्रतिभा से इन्होंने अपना नाम बिहार ही नहीं, देश-विदेश में भी बनाया है। मनीष मुजफ्फरपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की शिक्षा पूरी की और 12वीं के बाद दिल्ली आ गये, जहां नोएडा स्थित गुरू गोविंद सिंह कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक में बीटेक के लिये दाखिला लिया। तब मनीष की उम्र 18 साल थी। मनीष बताते हैं कि बीटेक में दाखिले के बाद भी उन्हें लगने लगा था कि कुछ कमी है, जिसे वह दूर करना चाहते थे। इस बीच मार्क जुकरबर्ग एवं बिल डेट्स की सफलता के बारे में पढ़ा, जिनसे काफी प्रेरणा मिली। दूसरी तरफ मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले मनीष अपने परिवार पर आर्थिक बोझ भी कम करना चाहते थे, इसलिये डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में ही फ्रीलांसर के रूप में कार्य करने लगे। इसी बीच मनीष ने अपनी एक जेडमार्केटिंग कंपनी भी बना ली। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मार्केटिंग की अलग तकनीक ने बहुत कम समय में मनीष को सफल डिजिटल मार्केटर के रूप में स्थापित कर दिया।
जेड कंपनी के बढ़ते प्रभाव व फॉलोअर की बढ़ती संख्या को देखते हुए गूगल ने विश्व के सबसे कम उम्र वाले डिजिटल उद्यमियों की सूची में शामिल किया है। आज मनीष के पास देश ही नहीं विदेशों जैसे कनाडा, अमेरिका व इंग्लैंड की कई मशहूर हस्तियों व कंपनियों के काम हैं। मनीष ने बताया कि उन्हें पहली बार सबसे बड़ा आफर कनाडा के पॉप गायक ड्रेक की मार्केटिंग का मिला, जिसकी सफलता के बाद उनके पास बड़े बड़े आॅफर आने लगे।


