PATNA : जेईई जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) फरवरी अटेम्प्ट में शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान के सभी 11 छात्र क्वालीफाई

पटना। महान गणितज्ञ पद्मश्री डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा दीघा आशियाना रोड में राम नगरी मोड़ अभियंता नगर में स्थापित शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान ने प्रथम वर्ष में ही कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस संस्थान में निशुल्क आवासीय भोजन व कोचिंग की सुविधा के साथ इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले सभी 11 बच्चे जेईई जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) फरवरी अटेम्प्ट में बेहतरीन पर्सेंटाइल के साथ क्वालीफाई कर गए हैं। सभी चयनित बच्चों के परिवारिक-आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। किसी के पिता किसान हैं तो किसी के पिता दिहारी मजदूर।
यह संस्थान डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा संचालित है। डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह के भतीजे मुकेश कुमार सिंह, भूषण कुमार सिंह बबलू चलाते हैं। यहां बच्चों को पढ़ाने बिहार सरकार के गृह विभाग में संयुक्त सचिव चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव आते हैं। जबकि पूरे संस्थान का खर्च पीजीएचपीएल ने 2 वर्षों से उठा रखा है।

About Post Author

You may have missed