December 7, 2025

BIHAR : जयनगर और भागलपुर के बीच 25 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर। जयनगर से भागलपुर के बीच 25 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए प्रतिदिन पूर्णत: आरक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 जनवरी से तथा गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल का परिचालन 26 जनवरी से प्रारंभ होगा।
गाड़ी संख्या 05554 जयनगर से प्रतिदिन 20.30 बजे खुलकर 21.06 बजे मधुबनी, 21.25 बजे सकरी, 04.46 बजे नाथनगर तथा 05.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर से 07.50 बजे खुलकर 07.58 बजे नाथनगर, 08.20 बजे सुल्तानगंज, 14.52 बजे मधुबनी तथा 16.05 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के क्रमश: एक-एक, शयनयान श्रेणी के 04, साधारण श्रेणी (आरक्षित) के 08 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

You may have missed