BIHAR : चौथे दिन भी मननपुर-बड़हिया स्टेशनों पर जारी रहा धरना-प्रदर्शन

पटना। मननपुर-बड़हिया स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव और ट्रेन परिचालन की मांग को लेकर चौथे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। बिहार दैनिक यात्री संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, अध्यक्ष बीपी शर्मा, महासचिव नन्द किशोर प्रसाद, सचिव शोएब कुरैशी एवं अन्य पदाधिकारियों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्य सचिव, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी एवं दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक सुनील कुमार से कहा है कि ठहराव का पुनर्बहाली नहीं होने से मरीजों, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस धरना पर न राज्य सरकार ध्यान दे रही और न ही केंद्र सरकार। इससे धरना पर बैठे लोगों की इस कड़ाके की ठंड में हालत खराब हो रही है। रेल को यात्रियों की चिंता नहीं है सिर्फ यात्रियों से कमाई की चिंता है। संघ ने यात्रियों के हित में रेल अधिकारियों एवं राज्य सरकार से मांग की कि धरना पर बैठे लोगों की समस्याओं का निदान कर धरना को जल्द से जल्द खत्म करें।

About Post Author

You may have missed