December 8, 2025

जदयू प्रवक्ता ने प्राकृतिक आपदा की विषम घड़ी में विपक्ष के रवैये को बताया निराशाजनक

फेसबुक लाइव के माध्यम से किया संवाद


पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने फेसबुक संडे लाइव कार्यक्रम में राज्य में बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर चल रहे राहत एवं आपदा प्रबंधन को पूर्व निर्धारित स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिजर के अनुरूप बताया।
श्री प्रसाद ने इस प्राकृतिक आपदा की विषम घड़ी में विपक्ष के रवैये को निराशाजनक बताते हुए कहा कि 1987 एवं 2017 में राज्य में गंडक, बूढ़ी गंडक एवं अधवारा समूह की नदियों का उच्च्तम स्तर, जो पिछले वर्ष तक सर्वाधिक रहा है, उस जलस्तर को भी नदियां इस बार पार कर चुकी हैं, लेकिन 24 घंटे तटबंधों की निगरानी हो रही है एवं अभियंता तटबंधों की आवश्यकतानुसार मरम्मती के कार्य में सतत प्रयत्नशील हैं, साथ ही मैथमेटिकल मॉंडलिंग पर आधारित पूर्वानुमान प्रणाली के माध्यम से मुख्य नदियों में अलर्ट 72 घंटे पूर्व मिलने लगे हैं। इससे तटबंधों के अंदर रहने वाली आबादी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में सहूलियत हुई है, इसीलिए इतने भीषण प्रवाह के बावजूद कटाव एवं जानमाल की क्षति कम से कम हुई है। श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉंन्फ्रेंसिंग के जरिये बाढ़ प्रभावित जिलों में सामुदायिक किचन एवं राहत सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही प्रभावित परिवारों से फीडबैक भी लिया।

You may have missed