September 16, 2025

जदयू नेता का पलटवार : उपेन्द्र कुशवाहा अनाज की चिंता न करें

पटना। जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने उपेन्द्र कुशवाहा के बयान को बचकाना बताया है। उन्होंने कुशवाहा के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश का एक-एक बच्चा जानता है कि देश के पास अभी जितना अनाज है, उसमें पूरा देश एक साल तक अनाज खायेगा, तब भी खत्म नहीं होगा। श्री मनु ने कहा कि श्री कुशवाहा अभी राजनीति से बेरोजगार हो गए हैं। देश व राज्य की जनता के लिये जब कुछ करने का समय मिला तब धन बटोरने और टिकट बेचने में लगे थे। इसमें कुशवाहा की गलती नहीं है, आज वो जिनके साथ हैं उनके पास आलोचना करने के सिवाय कोई काम ही नहीं है। देश व राज्य के इस भीषण समय मे भी श्री कुशवाहा अपने घर में छिपे हैं और मीडिया में बने रहने के लिये उजूल फिजूल बयानबाजी कर रहे हैं। श्री कुशवाहा राज्य और देश की चिंता न करें, इसके लिये पीएम मोदी और सीएम नीतीश हैं, जिन पर देश व राज्य की जनता को विश्वास है।

You may have missed