चिराग बिहार में बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश से करेंगे बात, भाजपा नेताओं पर बरसे
नालंदा। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा के तहत नालंदा पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी है। वहीं दिल्ली में हुई भारी हिंसा को लेकर बीजेपी के कई नेताओं को निशाने पर लेते हुए दो टूक कहा कि भाजपा के कई नेताओं के भड़काऊ व विवादित बयानों के चलते राजग की दिल्ली में हार हुई। उन्होंने बीजेपी के अनुराग ठाकुर व कपिल मिश्रा का बजाप्ता नाम लेकर कहा कि यदि ऐसे नेताओं की बदजुबानी पर रोक नहीं लगायी गयी तो बिहार में भी दिल्ली जैसी हिंसा हो सकती है, लेकिन हमलोग बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के बिहारशरीफ में आयोजित महारैली में लोगों को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध पर को लेकर वे सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे, साथ ही वे अपने मेनिफेस्टो में भी इस बात को रखेंगे।


