चिराग पासवान बोले- ‘पिता चाहते थे हम अकेले लड़ें चुनाव’

पटना। पिता स्व. रामविलास पासवान ने ही अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था। ‘पिता ने मुझसे कहा था कि यदि नीतीश कुमार फिर से राज्य की सत्ता संभालते हैं तो तुम्हें आने वाले 10-15 सालों में इसका पछतावा होगा, क्योंकि तुम्हारी वजह से राज्य को अगले और पांच साल पीड़ित होना पड़ेगा। यदि तुम्हारी मदद से नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनते हैं तो यह मुसीबत होगी। वे इस बात को लेकर स्पष्ट वे थे।’ उक्त बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर एक निजी चैनल से बातचीत में कहीं।
चुनावी घमासान के बीच पिता रामविलास पासवान के निधन पर चिराग ने कहा कि ये सब मेरे लिए काफी मुश्किल है। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। मैं अपने पिता के निधन के लिए तैयार नहीं था। मुझे लगता है कि कोई भी इस तरह की परिस्थिति के लिए कभी तैयार नहीं होता है। राज्य में चुनाव होने हैं और मैं वहां नहीं हूं। वे मेरी ताकत का आधार थे। उनके साथ के कारण मैं दुनिया से लड़ सकता था। मैं वास्तव में ऐसा कर रहा था और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। ये उनका सबसे बड़ा सपना था कि पार्टी अकेले चुनाव लड़े। मैं उनके इस सपने को पूरा करुंगा।

About Post Author

You may have missed