चिराग का प्रेशर पॉलिटिक्स, कहा- लोजपा बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर लड़ने को है तैयार

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा सियासी बयान देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने के लिए 100 फीसदी तैयार है। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा है कि चिराग प्रेशर पॉलिटिक्स पर उतर आए हैं। बता दें पिछले कुछ दिनों से चिराग नीतीश सरकार को बाढ़, कोरोना आदि मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करते दिख रहे हैं। जिससे बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा आम है कि लोजपा भाजपा-जदयू से अलग होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
बिहार में कोरोना संकट और बाढ़ के कहर के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के सवाल पर चिराग पासवान ने फिर कहा कि अभी बिहार में चुनाव कराने का वक्त नहीं है, लिहाजा चुनाव टाल देना चाहिए। हालांकि उन्होंने दोहराया कि चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग को लेना है, लेकिन मौजूदा परिस्थिति ऐसी नहीं है कि बिहार में चुनाव कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है और उन्हें स्पष्ट रूप से बता दिया है कि बिहार अभी चुनाव के लिए तैयार नहीं है। वर्चुअल रैली के सवाल पर चिराग ने कहा कि बिहार के सभी समाज के बीच वर्चुअल रैली के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता है। खासकर समाज का पिछड़ा वर्ग अभी तकनीक से दूर है।

About Post Author

You may have missed