November 18, 2025

चालक की सर्तकता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची सवारी गाड़ी

आरपीएफ ने बाइक चालक के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी
संवाद सहयोगी, मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन की दक्षिणी रेलवे गुमटी (21/बी) के पास खडी एक बाइक से 63249 अप सवारी गाडी चालक की सर्तकता से बुधवार को दोपहर टकराने से बच गई और एक भयंकर हादसा होते-होते टल गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ ने बाइक को जप्त कर लिया। इस संबंध में जप्त बाइक मालिक के खिलाफ आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है। मिली जानकारी के मुताबिक 63249 अप सवारी गाडी बुधवार को दोपहर 12:55 बजे तारेगना स्टेशन से नदौल के लिए रवाना हुई। ट्रेन अभी चंद गज दूर ही पहुंची थी कि ट्रेन के चालक ने रेलवे गुमटी संख्या 21/बी के पास ब्लू रंग की एक अपाची बाइक खडी देखी। ट्रेन के चालक ने बाइक से ट्रेन के टकरा जाने और ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका में ट्रेन को गुमटी के पहले ही रोक दिया। इधर सूचना पाकर मौके पर तारेगना जीआरपी व जहानाबाद आरपीएफ पहुंची और बाइक को वहां से हटाया गया। उसके बाद ही ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इस करण वहां पांच मिनट तक ट्रेन खडी रही। इधर आरपीएफ ने उक्त बाइक को मौके से जप्त कर लिया। इस बाबत जहानाबाद के आरपीएफ इंसपेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि जप्त बाइक के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसबीच बताया जाता है कि बाइक चालक रेलवे गुमटी के पास अपनी बाइक खडी कर मसौढी बाजार में खरीददारी करने गया था।

You may have missed