ग्लोबल साइन स्कूल की प्रिंसिपल ने गरीबों के बीच किया ईद किट का वितरण
????????????????????????????????????
फुलवारी शरीफ। ग्लोबल साइन स्कूल की प्रिंसिपल नालिया आसिफ स्थानीय स्तर पर एक सौ ईद किट का वितरण कर ईद पर थोड़ी सी खुशियां बांटने की कोशिश में जुटी दिखी। नालिया आसिफ ने कहा कि ईद बड़ा पर्व होता है और इस बार कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में गरीब परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं, वैसे में ईद मनाना तो दूर की बात है तीन समय का खाना भी समय से उनके घर में नहीं बन पा रहा है। ऐसे में हमने एक सौ ईद किट, जिसमे लच्छा, सेवई, इत्र, चीनी आदि सामग्री के साथ ही कच्चा राशन चावल, आटा, मसाला, साबुन, मास्क सहित अन्य जरुरी समानों का वितरण कर इन गरीब परिवारों के चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लाने की कोशिश की है। कहा कि ईद पर कोई गरीब परिवार भूखा नहीं रहे, इसके लिए अपने आसपास के सभी सक्षम लोगों को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।


