January 26, 2026

PATNA : गौरीचक में नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, सनसनी

पटना। राजधानी पटना से सटे गौरीचक थाना क्षेत्र में सोमवार को एक नवविवाहिता की हत्या कर फेंका गया लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की छानबीन करने में तत्परता से जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरीचक थाना क्षेत्र अतंर्गत कमरजी गांव के नजदीक एक 25 वर्षीय नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए सूनसान जगह पर फेंक दिया गया। महिला की लाश को देखने से प्रतीत हो रहा है कि पहले युवती की गला घोंटा गया है और उसके बाद पीट-पीटकर हत्या की गई है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

You may have missed