December 11, 2025

BIHAR : गैस रिसाव से लगी आग, मासूम जिंदा जला, 2 बच्चे लापता

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हृदयविदारक घटना घटी है। अहियापुर थाने के बोचहां प्रखंड की झपहां मझौलिया पंचायत के बेला पंचगछिया में शनिवार की शाम साढे छह बजे गैस रिसाव के कारण भीषण आग लगने से नौ घर जल गए। इस दौरान घर में सो रहे मो. इरफान के चार वर्षीय पुत्र गुलफान की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर अहियापुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में पांच बकरी भी जलकर मर गई। एक मवेशी भी झुलस गया है। आग लगने से गांव में मची अफरातफरी के बीच मो. इरफान के आठ वर्षीया पुत्री साबरीन और छह वर्षीय पुत्र दिलकश भी लापता हैं। दोनों का सुराग नहीं मिल सका है। हादसे में सफीना खातून आंशिक रूप से झुलस गई है।
थानेदार सुनील कुमार रजक ने बच्चे की मौत की पुष्टि की है। परिजन के बयान पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फायर ब्रिगेड ने भी गैस रिसाव आग लगने की पुष्टि की है। आग बुझाने के लिए पांच यूनिट दमकल लगाया गया था।

You may have missed