PATNA : गुवाहाटी राजधानी एक्स. से तीन करोड़ के सोना के साथ दो तस्कर धराए, डिब्रूगढ़ से लेकर जा रहे थे मुंबई

पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन पर छह किलो सोना के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात आरपीएफ व डीआरआई की संयुक्त रूप से की। बताया जाता है कि पाटलिपुत्र स्टेशन पर गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही 02423 राजधानी के एक्सप्रेस से 6 किलो सोना के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। दोनों डिब्रूगढ़ (असम) से सोना लेकर दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली से उन्हें मुंबई जाना था। पकड़े जाने पर दोनों तस्करों ने आरपीएफ व डीआरआई को फर्जी कागजात दिखा भरमाने की कोशिश भी की। उक्त कागजात की जांच की जा रही है। बता दें इसके पहले भी गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस से तीन-तीन बार एवं नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से दो-दो बार सोने की बड़ी खेप पिछले चार महीने के अंदर बरामद किया जा चुका है।
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल ने बताया कि डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के एसी प्रथम श्रेणी में दो यात्रियों द्वारा सोने की बड़ी खेप ले जाया जा रहा है। आरपीएफ की ओर से रेल प्रबंधन को लिखित व टेलीफोनिक सूचना देकर 10 मिनट अधिक ट्रेन का ठहराव देने का अनुरोध किया। तत्काल टीम गठित कर आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आ रही ट्रेन के एसी प्रथम श्रेणी के कोच को चारों तरफ से घेर लिया गया। उसके बाद एच1 कोच के बर्थ संख्या 12 एवं 24 पर यात्रा कर रहे महाराष्ट्र के विक्रम अर्जुन मिशल एवं नवनाथ शिवाजी के सामान की जब तलाशी ली गई तो कुछ भी नहीं मिला। शुरू में इनके द्वारा सुरक्षाकर्मियों को मदद नहीं किया जा रहा था। बाद में जब थोड़ी सख्ती की गई और उनके शरीर की तलाशी ली गई तो कमर में लगाए गए विशेष बेल्ट पर संदेह हुुआ। जब इसकी जांच की गई तो इससे चार बिस्किट मिला। दोनों के पास से दो बिस्किट, प्रत्येक का वजन डेढ़-डेढ़ किलो था, जिसे जब्त कर लिया गया। इस दौरान पकड़े दोनों तस्करों द्वारा फर्जी कागजात भी प्रस्तुत किया गया, जिसकी जांच की जा रही है। जेएमबी बुलियंस एचबी रोड माजिद गली फैंसी बाजार गुवाहाटी 781001 का कागजात दिखाया गया। जब इस कागजात पर नजर डाला गया तो इस पर उसी दिन का तारीख लिखी मिली, जिस दिन सुबह में ही दोनों ट्रेन पर बैठ चुके थे। डीआरआई की तरफ से राकेश रंजन उनके कागजात की जांच कर रही है।
