खबरें फतुहा की : किसानों ने किया जमीन घेराबंदी का विरोध, ढ़ाबे पर मारपीट व फायरिंग

किसानों ने बियाडा के द्वारा जमीन घेराबंदी का किया विरोध, कोर्ट में लंबित है वाद
फतुहा। गुरुवार को भूमि बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले दर्जनों किसानों ने एक बैठक आयोजित की तथा बैठक में न्यायालय में लंबित वाद होने के बाद भी बियाडा द्वारा जमीन की घेराबंदी करने के निर्णय का विरोध किया गया। विदित हो कि वर्ष 1974 -75 के काल में औधोगिक क्षेत्र के विस्तार व प्रशासनिक कार्य के लिए बियाडा ने गोविंदपुर दरिया में करीब 56.15 एकड़ जमीन अतिरिक्त रुप से अधिग्रहित किया गया था। लेकिन उक्त जमीन पर न तो बियाडा के द्वारा औद्योगिक विस्तार किया गया और न ही इस जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र संबंधित प्रशासनिक कार्य शुरू किया गया। इसे देख किसानों ने भूमि बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर अधिग्रहित जमीन को वापस करने की मांग की। वर्ष 2008 में किसानों ने धरना-प्रदर्शन शुरू किया। इसे देख बियाडा ने किसानों को जमीन वापस करने का नोटिस दिया तथा बियाडा द्वारा इस जमीन पर कृषि कार्य हेतु 50 रुपए प्रति एकड़ किसानों से चार्ज के रुप में मांग की गई। किसानों ने इस चार्ज को हटाने के लिए प्राधिकरण के पास अपील की, जो अब तक लंबित है। इसी बीच उच्च न्यायालय ने एक वाद में फैसला दिया कि जिस जमीन पर बारह साल तक कोई काम नहीं लिया गया, वैसे अधिग्रहित जमीन को संबंधित किसान को वापस कर दी जानी चाहिए। यह फैसला किसानों के लिए वरदान साबित हुआ और किसान आनन-फानन में उच्च न्यायालय में जमीन वापसी के लिए रिट याचिका दायर कर दी, जो अब तक लंबित है। लेकिन इसी बीच इस अतिरिक्त अधिग्रहित जमीन पर बियाडा ने घेराबंदी करने का निर्णय लिया है। अब किसान बैठक कर बियाडा द्वारा घेराबंदी करने के निर्णय का विरोध करने का निर्णय लिया है।

असमाजिक तत्वों ने ढाबे में किया मारपीट व फायरिंग
फतुहा। गुरुवार सुबह आरओबी फोरलेन के पास स्थित एक ढाबे में असमाजिक तत्व के लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए एक ढ़ाबे कर्मी को मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा फायरिंग कर वहां लगे फ्रीज को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने जख्मी ढाबे कर्मी महेन्द्र दास को पीएचसी में इलाज कराया। इस संदर्भ मे ढाबा मालिक मुकेश राय व उसकी पत्नी कंचन देवी के द्वारा थाने में असमाजिक तत्वों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि बीते रात्रि असमाजिक तत्व के दो लोग ढ़ाबे पर आकर कोल्ड ड्रिंक्स लिया और बिना पैसे दिए ही जाने लगे। इसी बात को लेकर ढ़ाबे मालिक का असमाजिक तत्व के लोगों के साथ झड़प हो गई थी। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed