December 7, 2025

खबरें फतुहा की : करंट लगने से किसान की मौत, वर्करों की हड़ताल जारी

करंट लगने से किसान की मौत
फतुहा। मंगलवार सुबह पटना जिला के बरुणा गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही 42 वर्षीय लाल केशर सिंह के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक घास लाने के लिए टाल में गया था। वहीं जमीन पर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन तत्काल पीएचसी लाए लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।

दूसरे दिन भी वर्करों की हड़ताल जारी


फतुहा। मंगलवार को दूसरे दिन भी फैक्ट्री एरिया स्थित भारत गैस प्लांट के वर्करों का हड़ताल जारी रहा। वर्कर प्लांट के गेट पर बैठकर धरना-प्रदर्शन किया तथा निजीकरण के खिलाफ केन्द्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए नारेबाजी की। विदित हो कि बीपीसीएल के निजीकरण के खिलाफ वर्करों ने आॅल इंडिया स्तर पर दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। धरना-प्रदर्शन के बाद वर्करों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह, अमरजीत कुमार, राजकुमार दास, लालदेव बाबू, राकेश कुमार समेत कई वर्कर्स मौजूद थे।

You may have missed