कोहरे का कहर : बख्तियारपुर में मवेशियों से लदा ट्रक पलटा, 11 मवेशी मरे
बख्तियारपुर। बख्तियारपुर-बिहारशरीफ मार्ग पर बुधवार की सुबह घने कोहरे की वजह से मवेशियों से लदा ट्रक पटना के बख्तियारपुर स्थित बिजली विभाग आफिस के पास पलट गया, जिससे उसमें लदे 11 मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच पशुओं को कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और बिजली आफिस के पास पलट गया। इसमें 11 मवेशी लदे थे, जिससे मवशियों की हादसे में मौत हो गई। बख्तियारपुर पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल में जुटी है। इसमें मामले में दो तरह की आशंका जतायी जा रही है। पहला यह कि पशुपालक किसान मवेशियों को हाट में बेचने जा रहे थे, जहां रास्ते में ही हादसा हो गया। बख्तियारपुर में इस तरह के पशु हाट सप्ताह में एक दिन लगते हैं, जिसमें दूर-दूर से किसान अपने मवेशियों को लेकर यहां बेचने आते हैं। दूसरा यह कि मामला अवैध पशु तस्करी से जुड़ा हुआ हो सकता है।
खैर, जब तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से संबंधित कोई व्यक्ति सामने नहीं आता है, तब तक सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं।


