कोरोना से जंग : अब 268 कोचों को बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड, बर्थों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 4288

हाजीपुर। कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारीके फैलाव को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल निरंतर प्रयासरत है। इस महामारी के दिन-प्रतिदिन की गंभीरता को देखते हुए उठाए गए निरोधात्मक उपायों में भी आवश्यक बदलाव किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यह निर्णय लिया गया ह कि अब 208 के बदले अब 268 यात्री कोचों को चिकित्सा उपकरणयुक्त क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जाएगा। यही नहीं मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाली बर्थों की संख्या भी अब पहले से दुगुनी की जा रही है । विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा 04 अप्रैल तक 85 कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला भी जा चुका है।
पिछले दिनों लिए गए निर्णय के तहत पूर्व मध्य रेल द्वारा कोरोना से संक्रमित अथवा संदेहास्पद मरीजों के लिए 208 कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड के रूप में बदला जाना था तथा प्रति कोच मरीजों के लिए 8 बर्थ उपलब्ध कराने की योजना थी, परंतु इसमें बदलाव किया गया है। अब 268 कोचों को क्वारंटाइन/आइसोलेशन वार्ड का रूप दिया जाएगा, जिसमें मरीजों के लिए प्रति कोच 8 के बदले 16 बर्थ उपलब्ध होंगे। इस प्रकार कोरोना से मरीजों के लिए बर्थों की कुल संख्या 1664 से बढ़कर 4288 हो जाएगी। इस कोच का उपयोग भारतसरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अथवा उनके दिशा-निर्देश में किया जाएगा। रेलवे के इन प्रयासों से न केवल कोरोना वायरस से लड़ाई में मजबूती आएगी बल्कि वायरस से लड़ने के राष्ट्रीय प्रयासों को भी बल मिलेगा।

About Post Author

You may have missed