कोरोना मॉनीटरिंग सिस्टम से जुड़े पंचायत प्रतिनिधि, ली जा रही हर बात की जानकारी

पटना। कोरोना संक्रमण को ले आपदा प्रबंधन विभाग के मॉनीटरिंग सिस्टम में अब हर दिन गांव के अंदर की जानकारी भी उपलब्ध होने लगी है। उक्त सिस्टम के जरिए सभी जिलाधिकारी संबंधित जिले के पंचायतों के मुखिया, पंच और वार्ड सदस्य के साथ नियमित रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक ले रहे हैं। यह मानकर चला जा रहा कि संबंधित पंचायत का कोई न कोई जनप्रतिनिधि इस मॉनीटरिंग तंत्र में उपलब्ध रहेगा। वहां से फीडबैक जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग को उपलब्ध हो रहा है। उधर, केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने प्रदेश में लाभुकों के बीच अनाज वितरण आरंभ किए जाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी विभागीय मंत्री मदन सहनी से दूरभाष पर ली। इस संबंध में मंत्री मदन सहनी ने बताया कि रामविलास पासवान ने अनाज वितरण के बारे में जानकारी ली और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
क्वारंटाइन सेंटरों की भी हो रही मॉनिटरिंग
जिलाधिकारियों के स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों से होने वाली बातचीत में पंचायतों में बने क्वारंटाइन सेंटरों की लगातार मानिटरिंग की जा रही है, वहां की स्थिति पर विमर्श एक बड़ा मसला है। यह पूछा जा रहा कि इन सेंटर पर रह रहे लोगों के भोजन को लेकर कोई समस्या तो नहीं? वहां चिकित्सकों की मौजूदगी के बारे में भी सवाल पूछे जा रहे। क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों के परिजन उनसे किस तरह से मिल रहे हैं आदि सवाल पंचायत प्रतिनिधियों से पूछे जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed