January 28, 2026

कोरोना जांच कराने से इंकार करने वाली लोजपा सांसद ने डीएम के आदेश पर करायी जांच

मुजफ्फरपुर। कोरोना जांच कराने से इंकार करने वाली वैशाली से लोजपा सांसद वीणा देवी ने गुरुवार को डीएम के आदेश पर मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस की जांच कराई। इसको लेकर वैशाली डीएम ने मुजफ्फरपुर के डीएम को पत्र लिखा था। डीएम के आदेश के बाद सांसद जांच कराने अस्पताल पहुंचीं।
बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार सरकार अलर्ट है। सरकारी मिशनरी दिन-रात काम कर रही है। इसी क्रम में 15 मार्च के बाद लोजपा सांसद वीणा देवी के मोबाइल नंबर की लोकेशन बिहार से बाहर पाई गई। बिहार से बाहर की यात्रा करने के कारण उन्हें संक्रमण की जांच के आदेश दिए गए थे। बुधवार को जब वैशाली सांसद वीणा देवी से जांच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह 24 मार्च को मुजफ्फरपुर पहुंची हैं। उसके बाद से वह घर पर ही थीं। करीब 15 दिनों तक वह अपने आवास पर ही रहीं। 15 दिन बीत जाने के कारण उन्हें जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं गुरूवार को जब खबर मीडिया में आने लगी तो वैशाली डीएम ंने उन्हें कोरोना जांच कराने का आदेश दिया तब जाकर सांसद वीणा देवी ने कोरोना वायरस की जांच करायी।

You may have missed