देश के 58 रेलमार्गों पर 109 विशेष पार्सल ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन

हाजीपुर। कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक जारी लॉक-डाउन के मद्देनजर आमलोग, उद्योग जगत और कृषि से जुड़े लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा राष्ट्रव्यापी परिवहन के लिए विशेष पार्सल ट्रेनों की निर्बाध सेवाएं शुरू की गई हैं।
पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 29 विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इनमें से 21 पार्सल ट्रेनों का मार्ग, ठहराव, समय-सारणी तथा परिचालन के दिनों का निर्धारण किया जा चुका है। इसके अलावा 08 पार्सल ट्रेनों का विवरण यथाशीघ्र जारी किया जाएगा। विशेष पार्सल ट्रेनों की समय-सारणी तथा अन्य विवरण एन.टी.ई.एस. (नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम) वेबसाईट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। विदित हो कि वर्तमान में भारतीय रेल के 58 रेलमार्गों पर कुल 109 विशेष पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है तथा अगर आवश्यकता पड़ी तो इन सेवाओं में वृद्धि भी की जा सकती है। समय-सारणी पर चलायी जाने वाली ये पार्सल ट्रेनें देश के महत्वपूर्ण गलियारों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलुरू को जोड़ती है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों के लिए भी विशेष पार्सल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed