कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना एक परिवार के लिए बना काल, मां के बाद पांच बेटों की मौत

CENTRAL DESK : झारखंड के धनबाद जिले से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है और यह खबर डराने वाली है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना एक परिवार के लिए काल साबित हो गया। एक पखवारे के अंदर कोरोना ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है। धनबाद के कतरास के चौधरी परिवार में सबसे पहले कोरोना ने 88 वर्षीय वृद्धा की जान ली। इसके बाद एक-एक कर वृद्धा के पांच बेटों को भी इस वायरस ने निगल लिया है। पांचवें बेटे की रविवार की रात रिम्स रांची में मृत्यु हुई। इस तरह कोरोना से एक परिवार में छह लोगों की मौत हो गई है। मौत दर मौत से कतरास के रानी बाजार में मरघटी सन्नाटा पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार चौधरी परिवार कतरास का सुखी-संपन्न परिवार है। अग्रणी परिवारों में गिनती होती है। धनबाद के साथ ही दिल्ली और छत्तीसगढ़ के रायपुर में कारोबार है, लेकिन कोरोना के आगे पूरी तरह लाचार है। 27 जून को इस परिवार के किसी रिश्तेदार के यहां कतरास में शादी समारोह था। इस परिवार की सबसे बुजुर्ग (88 वर्षीय) महिला का अपने एक रिश्तेदार के शादी समारोह में शामिल होना पूरे परिवार के लिए काल साबित हुआ। शादी समारोह से लौटने के बाद मां कोरोना से संक्रमित पाई गई। इसके बाद एक-एक कर इस मां के 5 बेटे भी संक्रमण की चपेट में आते चले गए। 4 जुलाई को पहले मां की इलाज के दौरान मौत हुई तो परिवार में जैसे मौत का सिलसिला ही चल पड़ा। एक पखवारा में इस परिवार में मां और उसके 5 बेटों की मौत हो चुकी है। अब तक संक्रमण की चपेट में आकर इस परिवार के छह सदस्यों की मौत हो चुकी है। कतरास के चौधरी परिवार के छठे सदस्य की कोरोना से मौत रविवार की रात रिम्स रांची में हुई। रांची में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पहले धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स रेफर कर दिया था।

About Post Author

You may have missed