January 22, 2025

मौसम विभाग की नई सेवा शुरू, मतदान से एक दिन पूर्व लोगों को मिलेगी गर्मी की जानकारी

पटना। एक तरह जहां गर्मी का सितम हर दिन बढ़ता रहा है। तो वहीं देश के अंदर लोकसभा चुनाव 2024 के चलते सियासी पारा भी हाई है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने नई शुरुआत की है, जिसके तहत जनता को वोटिंग के दिन मौसम कैसा रहेगा? इसकी जानकारी मिल जाएगी। इतना ही नहीं अब रेल यात्रियों को भी मौसम की जानकारी पहले मिल सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हीटवेव को लेकर तैयारियों के संबंध में एक बैठक आयोजित की थी। उस दौरान मौसम विभाग और एनडीएमए के अधिकारी बैठक में मौजूद थे। खबर है कि मौसम विभाग चुनाव से जुड़ी मौसम की जानकारी वोटिंग के दिन यानी 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को देगा। इसकी एक वजह यह भी कहा जा रहा है कि 7 चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो गया था। जिसमें 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग प्रतिशत में गिरावट देखी गई। कहा जा रहा था कि तेज गर्मी भी कम मतदान की एक वजह हो सकती है। वहीं,  मौसम विभाग ने 10 से 22 दिन हीटवेव चलने की चेतावनी दी थी। बीते तीन हफ्तों से ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में लू की मार जनता झेल रही है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि मई दूसरे और तीसरे सप्ताह में जब 4 और 5 चरण का मतदान होगा, तब गर्मी अपने चरम पर होगी। इस दौरान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना खासे प्रभावित हो सकते हैं। उधर, आईएमडी ने रेलवे यात्रियों के लिए भी मौसम के पूर्वानुमान की व्यवस्था की है। खास बात है कि गर्मी में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों के चलते रेल यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावनाएं हैं। वहीं, चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों को भी लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed